यमुनानगर: सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के एक जवान ने एक युवती को उसका पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है. कैंप एरिया की एक लड़की का पर्स सड़क पर गिर गया जो पुलिसकर्मी वरिंदर धीमान को मिला और उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए लड़की से कांटेक्ट कर पर्स को वापस लौटाया.
अक्सर खाकी को आपने दागदार होते देखा होगा लेकिन यमुनानगर में पुलिस में तैनात वरिंदर धीमान ने इमानदारी की मिसाल कायम की है. गांधीनगर थाना में तैनात पुलिसकर्मी जब कैंप एरिया से गुजर रहा था तो उसे सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला जब उसने पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ पैसे और कुछ जरूरी कागजात थे.
ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिसकर्मी ने कागजातों के आधार पर युवती से कांटेक्ट किया और उसे पुलिस थाने बुलाया और उसका पर्स वापस किया. युवती अपना पर्स पाकर बेहद खुश नजर आई.