हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के खूनी पुल पर रेलवे पुलिस का पहरा, छठ पर्व को लेकर रेलवे पुलिस ने डाला डेरा - यमुनानगर रेलवे पुल पुलिस पहरा

छठ महापर्व को लेकर यमुनानगर के खूनी पुल पर रेलवे पुलिस ने पहरा डाल दिया है. इस पुल से किसी को भी गुजरने नहीं दिया जा रहा है.

police Posted on Western Yamuna Canal railway bridge for Chhath festival
यमुनानगर के खूनी पुल पर रेलवे पुलिस का पहरा

By

Published : Nov 19, 2020, 4:28 PM IST

यमुनानगर:शहर के पश्चिमी यमुना नहर पर बने रेलवे पुल को खूनी पुल के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब इस पुल से गुजरने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि रेलवे पुलिस ने छठ पूजा को देखते हुए यहां पर डेरा जमा लिया है और अब यहां से आने जाने वाले लोगों को समझाया भी जा रहा है और दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है.

गौरतलब है कि इस पुल से गुजरने वाले सैकड़ों लोग ट्रेन की चपेट में आने से अब तक जान गंवा चुके हैं. वहीं कल छठ का त्योहार है. जिसे देखते हुए रेलवे पुलिस ने इस पुल पर डेरा जमा लिया है. ताकि इस बार त्योहार के दिन इस पुल पर गुजरते वक्त किसी के साथ कोई अनहोनी ना हो.

यमुनानगर के खूनी पुल पर रेलवे पुलिस का पहरा

छठ पूजा को देखते हुए पुल के दोनों तरफ रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है ताकि कोई व्यक्ति पुल से ना गुजरे. हालांकि त्योहारों को देखते हुए पुलिस बिना सख्ती के ही लोगों को इस पुल से ना गुजरने की हिदायतें दे रही है, लेकिन इस पुल से कोई भी व्यक्ति निकलने से गुरेज नहीं करता. हालांकि रेलवे पुल से चंद कदम दूर ही दोनों तरफ सड़क मार्ग है, लेकिन उसे छोड़कर लोग शॉर्टकट के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते हैं.

पुलिस अधिकारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यहां से आने जाने वाले लोगों को समझाया जा रहा है. ताकि उनकी जान जोखिम में ना पड़े. उन्होंने बताया कि यहां पर रेलवे फाटक भी है. जहां पर 24 घंटे रेलवे के कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में लोग रेलवे के स्कूल से गुजरते हुए अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन अब इस पुल पर ऐसी कोई भी अनहोनी नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक किए नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details