यमुनानगरःनए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आज भारत बंद का आह्वान है. जिसके चलते यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम किया हुआ है. इस दौरान पुलिस ने आमजन की परेशानी को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिए हैं, लेकिन लोग इसमें पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे. बल्कि उल्टा पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं.
गधोला टोल प्लाजा पर किसानों का बंद होने के चलते कैल गांव के पास पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. जहां से लोगों को दूसरे रास्तों के जरिए उनके गंतव्य की ओर प्रस्थान करवाया जा रहा है. लेकिन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं. एक युवक अंबाला की तरफ जा रहा था. लेकिन रास्ते बंद होने के कारण पुलिसकर्मियों ने उसे दूसरे रूट से जाने की बात कही तो वो पुलिस के साथ बहस करने लगा.