यमुनानगर: बुढ़िया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के जयरामपुर खालसा गांव से शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है. पुलिस के अनुसार पकड़े जाने वाला व्यक्ति ही घर से अवैध शराब की सप्लाई करता था. पुलिस ने छापेमारी में 29 शराब की पेटियां बरामद की हैं.
यमुनानगर: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, घर पर चल रहा था गोरखधंधा - गुप्त सूचना
यमुनानगर की बुढ़िया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. ये छापा विनोद नाम के व्यक्ति के घर पर मारा गया, जहां से पुलिस ने 29 पेटियां शराब बरामद की हैं.
पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
बुढ़िया के थाना प्रभारी जयपाल ने बताया कि जयरामपुर खालसा गांव से पुलिस को सूचना मिली कि एक विनोद नाम के व्यक्ति घर पर ही अवैध शराब का धंधा चला रहा है. पुलिस टीम के छापेमारी में वहां से 29 पेटियां बरामद हुई हैं.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति घर से ही आस-पास के गांव में शराब की सप्लाई करता था. इस व्यक्ति के यहां से पहले भी कई बार अवैध शराब बरामद की जा चुकी है. पुलिस ने शराब जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.