यमुनानगर: देश में महामारी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है इसी कड़ी में यमुनानगर के जिला पुलिस अधीक्षक ने नेहरू पार्क के पास नाकाबंदी लगावा कर सुबह साइकिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और 15 साइकिलें जब्त की उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों को लॉकडाउन के नियमों का बारे में अवगत करवाया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:यमुना जल विवाद: SC से दिल्ली जल बोर्ड को झटका, कहा-हरियाणा दे रहा रिकॉर्ड से ज्यादा पानी
हालांकि यमुनानगर में हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है लेकिन फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग या इवनिंग वॉक और साइकिलिंग के लिए निकलना नियमों के खिलाफ है इसलिए यह कार्रवाई अमल में लाई गई है उन्होंने बताया कि सभी पार्कों को बंद करवा दिया गया है लेकिन फिर भी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे हैं.
लॉकडाउन में साइकिलिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 15 साइकिलें की जब्त एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि इसके अलावा शहर में तैनात पुलिस ने सुबह 5 बजे के बाद सैर के लिए घूम रहे करीब 70 लोगों को पकड़ा जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि जो बेवजह घर से बाहर निकलेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि पार्क में सैर करने और साइकिलिंग करने पर पाबंदी है जो भी सैर करता हुआ या साइकिलिंग करता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के किसानों को बंधक बनाकर बागपत ले गए यूपी के किसान, खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल