यमुनानगर:पैरोल पर भागे हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कर्मवीर उर्फ काला है. पैरोल पूरी होने के बावजूद आरोपी वापस नहीं आया तो पुलिस ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
आरोपी को 13 दिसंबर 2016 में पैरोल मिली थी और उसे 21 जनवरी 2017 को वापस जेल आना था. लेकिन आरोपी ने पैरोल को मौका समझकर फरार हो गया और तीन सालों से ठिकानें बदल-बदल कर रह रहा था.
पैरोल पर भागे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, क्लिक कर देखें वीडियो ऐसे पकड़ा गया आरोपी
सीआईए वन इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि नाइट डोमिनेशन के दौरान जब वो नाकाबंदी कर रहे थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना मिली. जिस पर उन्होंने तिकोनी चौक छछरौली की तरफ आ रहे संदिग्ध से पूछताछ की जो कर्मवीर उर्फ काला निकला. जो पैरोल पूरी करने के बाद वापस जेल नहीं लौटा था. सीआईए वन की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी जाने: रंजीत मर्डर केस: वकील ने गवाही देने से किया इनकार, अगली सुनवाई 7 सितंबर
इस मामले का आरोपी है कर्मवीर
आपको बता दें कि आरोपी कर्मवीर ने 2013 में मुंशी नाम के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और ये हत्या उसने शराब पीते समय की थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने 2015 में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद वह पैरोल का फायदा उठाकर भाग गया था.