हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब चोर को नहीं पकड़ पाई रादौर पुलिस तो किसान को 45 हजार देकर किया इंसाफ - रादौर पुलिस ने किसान को दिए 45 हजार

30 अगस्त को रादौर के केनरा बैंक में हुई चोरी में पुलिस के हाथ खाली है. महीनों बीत जाने के बाद भी जब पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई तो पुलिस ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर पीड़ित किसान को 45 हजार रुपये दे दिए.

police gave 45 thousand to farmer in radaur
बैंक व पुलिस ने 45 हजार किसान को दे समझौता कराया

By

Published : Jan 11, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 12:02 PM IST

यमुनानगर: रादौर के केनरा बैंक से बीते 30 अगस्त को खजुरी गांव के एक किसान से एक लाख रुपये की चोरी हुई थी. कई महीने बीत जाने के बाद भी जब पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई तो किसानों ने पुलिस को 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया. वहीं अल्टीमेटम के दिन पास आता देख पुलिस चोर को तो नहीं पकड़ पाई, लेकिन पुलिस की ओर से पीड़ित किसान को 45 हजार की मदद राशि जरूर दे दी गई.

बता दें कि 30 अगस्त को रादौर के केनरा बैंक से 1 लाख रुपये की चोरी हुई थी. किसान 1 लाख रुपये लेकर बैंक परिसर में खड़ा था, इस बीच किसी ने उसके बैद से रुपये निकाल लिए. चोरी कि शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन जब महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाई तो खजूरी गांव के लोगों ने धरा प्रदर्शन किया और पुलिस को 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया.

पुलिस ने किसान को 45 हजार देकर किया 'इंसाफ'

ये भी पढ़िए:किरण खेर तो किसी गाँव की सरपंच बनने के लायक भी नहीं- देवेंद्र बाबला

किसानों ने कई दिनों तक धरना दिया, जिसके बाद मामला रादौर पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच तक जा पहुंचा, लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे. वहीं 15 जनवरी पास आते ही पुलिस ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर किसान की आर्थिक मदद करते हुए उसे 45 हजार रुपये दे दिए.

Last Updated : Jan 11, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details