यमुनानगर: चुनावी रण में सभी उम्मीदवारों ने कमर कस ली है. जनता भी अपने मनपसंद नेता को चुनने की तैयारी में है. लेकिन जगाधरी की ग्रीन विहार कॉलोनी के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवारों के बहिष्कार का फैसला किया है.
'विकास बड़े शौक से वोटों की उम्मीद अगले चौक से, BJP के लोग वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें' - लोकसभा चुनाव 2019
हरियाणा में जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है. जगह-जगह जनता प्रत्याशियों का विरोध करती नजर आ रही है. आज यमुनानगर मे बीजेपी के विरोध में होर्डिंग लगा कर सरकार के प्रति रोष जाहिर किया.
क्षेत्र में विकास नहीं होने नाराज लोगों ने यहां बोर्ड लगा रखा है कि बीजेपी के लोग वोट मांगकर उन्हें शर्मिंदा ना करें. लोगों का कहना है कि नेताओं को केवल चुनाव के वक्त ही हमारी याद आती है. पांच साल के कार्यकाल के दौरान सांसद रत्न लाल कटारिया ने कभी इस इलाके सुध नहीं ली.
लोगों के मुताबिक विकास कार्यों की मांग को लेकर वो कई बार विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से मिले. लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला. यहां की गलियां टूटी पड़ी हैं, खंबे टूटे पड़े हैं, कोई मंत्री कभी यहां पर नहीं आया.