हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आगे रहे लोग, रोज बने रहे इतने कार्ड - radaur govt hospital

रादौर सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए रोज भीड़ लग रही है. सरकारी अस्पताल में रोजाना करीब 60 से 70 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं.

आयुष्मान भारत योजना रादौर
आयुष्मान भारत योजना रादौर

By

Published : Feb 25, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 10:30 AM IST

यमुनानगर: पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए रादौर सरकारी अस्पताल में योजना से जुड़े लाभार्थियों की रोजाना अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने एक वैन भी चलाई है, जो गांव-गांव जाकर वंचित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बना रही है.

रादौर सरकारी अस्पताल में इस योजना के आयुष्मान कार्ड बनाने वाली कर्मचारी संध्या शर्मा ने बताया कि जो लोग इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं और वो किसी कारण अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं. ऐसे लोगों के लिए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही एक विशेष वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर उन वंचित लाभार्थियों के योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाए रहे हैं.

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आगे रहे लोग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना

वहीं उन्होंने लाभर्थियों को कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रादौर सीएचसी में रोजाना 60 से 70 के करीब आयुष्मान कार्ड उनके द्वारा बनाए जा रहे हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अनुसार देश के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवार 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करा सकते हैं. यानी जिन लोगों के पास इलाज के लिए पैसें नहीं होते हैं उन लोगो को इस योजना से बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details