यमुनानगर: यूक्रेन में खराब हो रहे हालात को लेकर भारत में भी अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई है. ऐसे में यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए बच्चों के अभिभावक अपनी बच्चों की सलामती व सुरक्षा के लिए यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात करने (Ukraine trapped students parents met Kanwarpal Gurjar) पहुंचे. साथ ही अभिभावकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई. वहीं अभिभावकों से बातचीत करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
शिक्षा मंत्री से मिलने आए अभिभावकों ने बताया कि किस प्रकार से उन्हें यूक्रेन में खराब हो रहे हालातों से अब डर लग रहा है, क्योंकि उनकी अपने बच्चों से जब भी बात हुई तो आसपास के इलाकों में बमबारी धमाकों की बात बच्चों ने बताई. जिनसे बच्चे वहां पर काफी हद तक डरे सहमे है. अभिभावकों ने बताया कि इसीलिए आज हम शिक्षा मंत्री से मदद की गुहार लगाने (Kanwarpal Gurjar in Yamunanagar) आए हैं कि जिससे हमारे बच्चे सुरक्षित सकुशल भारत वापिस आ सके.
यूक्रेन में यमुनानगर के 600 छात्र फंसे, शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे अभिभावक ये भी पढ़ें-russia ukraine war: यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
वहीं कुछ अभिभावकों ने बताया कि उन्हें इतनी परेशानी हो रही है कि उनका दिमाग कहीं और नहीं लग रहा, ना ही वह कोई काम कर पा रहे हैं. हर पल बस बच्चों की तरफ ही ध्यान जा रहा है कि वह यूक्रेन में कैसे होंगे ? उन्होंने कहा कि फोन पर बात होती है तो वह और परेशान हो जाते हैं, क्योंकि बच्चे उन्हें अपनी परेशानी और वहां के हालात बता रहे हैं. ऐसे में सभी अभिभावकों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मामले में मदद करेगी और उनके बच्चे सकुशल भारत वापस आएंगे.
वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी यूक्रेन और रूस के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनसे अभी सारी जानकारी लेकर इसको ईमेल के जरिए आगे भेजेंगे और साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री से बात करेंगे. जिससे छात्रों की मदद की जा सके और अन्य किसी माध्यम से सकुशल उनको वापस ला सके. गौरतलब है कि अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार अकेले यमुनानगर के करीब 600 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Russia ukraine war: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए आगे आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जारी किया व्हाट्सएप नंबर