यमुनानगर: आम आदमी प्याज की बढ़ती कीमतों हो चुका है. हर दिन प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम ये है कि लोगों ने बाजारों से प्याज खरीदना छोड़ दिया है और मंडियों की तरफ अपना रुख कर लिया है, क्योंकि मंडियों में जो प्याज 55 से 60 रुपए बिक रहा है वही प्याज बाजारों में 70 से 80 तक बिक रहा है.
विक्रेताओं को दाम कम होने की नहीं है उम्मीद
प्याज विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से ही प्याज का भाव तेज है और उन्हें कुछ और समय तक प्याज के भाव कम होने की उम्मीद नहीं है. गृहणियों का कहना कि प्याज इतना महंगा है कि जो पहले एक सब्ज़ी में 4 प्याज डालते थे वहीं अब महज एक प्याज यानी कि नाममात्र ही इस्तेमाल कर रहे हैं.