हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के नीतिश को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुना गया - silver medalist nitish kumar

राष्ट्रीय खेल 2019 के लिए यमुनानगर के नीतीश कुमार का 50 मीटर राइफल के लिए चयन हुआ है.

नीतीश कुमार, राइफल शूटर.

By

Published : Feb 5, 2019, 10:53 PM IST

यमुनानगर: रादौर के नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय गेम्स 2019 की राइफल शूटिंग में पूरे देश मे से हरियाणा के इकलौते युवक नीतीश कुमार ने 50 मीटर राइफल में10 पोजिशन में चुना गया है. अलोकेशन लिस्ट में नीतीश देश में 8वें नम्बर पर आए है.


नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुन लिया गया है. नीतीश ने बताया कि वह सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर राइफल शूटिंग मेडल जितना चाहता है. उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहा है.


नीतिश ने बताया कि स्कूल समय मे भी कोच की मदद से रिहर्सल करता है. इतना ही नहीं वह स्कूल के बाद एक निजी शूटिंग सेन्टर में भी रिहर्सल करता है. नीतीश ने कहा कि मैं एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं.


वहीं स्कूल की कोच ने बताया कि उनके स्कूल से दो युवक नेशनल लेवल पर राइफल शूटिंग गेम्स में गए थे, जिसमें एक नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर में चुना गया. उनका कहना है कि यह लड़का हमेशा शूटिंग के प्रति हमेशा फोकस रहता है.


वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने भी बताया कि इस लड़के के अंदर राइफल शूटिंग का जनून है. जिसे वह पूरा सहयोग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details