यमुनानगर: मंगलवार को यमुनानगर में शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई. एनआईए की टीम ने शराब कारोबारी तनु-मनु के ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने शराब माफियाओं के ठिकानों पर रेड की और यह रेड देश के 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर मारी गई है. जानकारी के मुताबिक शराब माफियाओं के गैंगस्टर से जुड़े होने की आशंका है.
सुबह जब लोग सोकर उठे भी नहीं थे कि एनआईए की टीम ने यमुनानगर में धावा बोल दिया. रेड के दौरान ना किसी को अंदर जाने दिया जा रहा था और ना ही किसी को अंदर से बाहर आने दिया जा रहा था. फिलहाल यह कार्रवाई अभी चल रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है. हालांकि पूरी जानकारी देने से पुलिस अधिकारी बच रहे हैं.लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि आंतक के मददगारों और शराब के कारोबार की आड़ में अवैध धंधे को अंजाम देने वाले कारोबारियों की गतिविधियों को खंगालने के लिए यह रेड की गई है.