यमुनानगर: थाना शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. करीब 7 महीने पहले जिस युवक पर युवती ने रेप का आरोप लगाया था. अब उसी युवती पर उसी युवक के घर में घुसकर हमला करने और पासपोर्ट फाड़ने का आरोप लगा है. थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने युवती और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला
बृजपुरी कॉलोनी निवासी सागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 मई को एक युवती अपनी मां के साथ उनके घर में घुस आई और गाली गलौज देकर तलाशी लेने लगी. इस दौरान जब उसके परिवार वालों ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवती ने सागर की मां पर चाकू से वार करने की कोशिश की.
बीच बचाव में सागर हुआ घायल
इस दौरान बीच-बचाव करने आए सागर के हाथ पर चाकू लग गया और वो घायल हो गया. इसके बाद दोनों आरोपी मां-बेटी उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गई. वहीं युवक ने बताया कि पिछले साल 24 अक्टूबर 2020 को इसी युवती ने उसके खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसे अग्रिम जमानत मिल गई थी.
ये भी पढे़ं-रात 2 बजे ना एंबुलेंस मिली ना अस्पताल से मदद! कोरोना पीड़ित गर्भवती को गाड़ी में देना पड़ा बच्चे को जन्म
शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मां-बेटी के खिलाफ धारा 323, 452, 506, 427 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस जांच के तथ्यों के आधार पर पुराने केस के भी कुछ पहलू सामने आ सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.