हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक श्याम सिंह राणा ने किया बंधु छोटूराम चौक का उद्घाटन, महागठबंधन पर साधा निशाना - दीन बंधू चौधरी छोटू राम

रादौर विधायक श्याम सिंह राणा ने किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन किया.

दीन बंधू चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन

By

Published : Feb 10, 2019, 6:30 PM IST

यमुनानगर: रादौर विधायक श्याम सिंह राणा ने किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि रादौर में पहले भी अनेक चौक का नाम महापुरुषों के नाम पर है जोकि एक अच्छी शुरुआत है, इससे आने वाले पीढ़ियों के लिए भी ये यादगार रहेगी.

दीन बंधू चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन

वहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने भी दीनबंधु छोटूराम के नाम पर अनेक योजनाएं भी चलाई हैं, गांव में विकास भी करवाएं जा रहे हैं. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस प्रकार के गठबंधन से बनने वाली सरकार मजबूर सरकार होती है, जबकि एक दल की सरकार मजबूत सरकार होती है. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का जाट सभा द्वारा फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया और अपने हाथों से दीनबंधु छोटूराम के कलेंडर का भी विमोचन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details