यमुनानगर: यूपी सरकार के राज्यमंत्री जसवंत सैनी का रादौर में सैनी समाज ने स्वागत किया. सैनी समाज को संबोधित करते हुए जसवंत सैनी ने नागरिकता कानून को लेकर हुए हिंसा पर कहा कि लोकतंत्र की आड़ में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है.
'तोड़फोड़ करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी'
जसवंत सैनी ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उससे सरकार नुकसान की भरपाई करेगी. जसवंत सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन लोकतंत्र का सहारा लेकर तोड़फोड़ करने वाले लोग देश और समाज के दुश्मन हैं, जो देश को विरोधी ताकतों के हाथ में खेल रहे हैं.
'यूपी में योगी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार बेहतर काम कर रही है'
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने अपनी सरकार की पीठ भी थप-थपाई. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार बेहतर काम कर रही है. दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए सैनी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी और अपनी सरकार बनाएगी.