यमुनानगर: यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. छछरौली थाना के अंतर्गत पड़ते महीयुदीनपुर गांव में जहां डीएसपी नरेंद्र खटाना शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने के लिए जा रहे थे. तो वहीं रास्ते में उन्होंने सामने से आता एक ओवरलोड खनन सामग्री से भरा डंपर देखा. उनके नायब रीडर ने डंपर को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने डंपर तेज गति से भगा दिया और चलते डंपर का डाला खोलकर पत्थर सड़क पर ही बिखेर दिए.
जिससे पुलिस उसका पीछा ना कर सके. पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हरियाणा के यमुनानगर जिले में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है. वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का धंधा भी जोरों पर चलता है. जिसे रोकने के लिए कई अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. लेकिन फिर भी यहां अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा और बेखौफ खनन माफिया दिन हो या रात का अंधेरा अपनी हरकतों से बाज नहीं आता.
इसी तरह की शिकायत अवैध खनन रोकने के लिए नोडल अधिकारी लगाए गए डीएसपी नरेंद्र खटाना को मिली थी. जिसके चलते वह अपनी टीम के साथ छछरौली के मोहिउद्दीनपुर गांव में जांच करने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें सामने से खनन सामग्री से भरा ओवरलोड डंपर आता दिखाई दिया. जिसके चलते डीएसपी के नायाब रीडर विपिन कुमार ने डंपर को रुकने का इशारा किया. लेकिन डंपर चालक ने रोकने की बजाय डंपर तेजी से भगा दिया.