हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फर्जी वेब सीरीज की स्टाइल में डीएसपी को चकमा देकर फरार हुआ खनन माफिया, जानें पूरा मामला

यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां पुलिस ने डंपर चालक को रुकने का इशारा किया तो. डंपर चालक ने फर्जी फिल्म की तर्ज पर पत्थर से भरा डंपर सड़क पर ही खाली करना शुरू कर दिया. जिससे रास्ता रुक गया और आरोपी भागने में कामयाब रहा.

mining mafia in yamunanagar Mahiuddinpur Village
माइनिंग माफिया ने पुलिस को दिखाया ठेंगा

By

Published : May 6, 2023, 4:59 PM IST

फर्जी वेब सीरीज की स्टाइल में डीएसपी को चकमा देकर फरार हुआ खनन माफिया,

यमुनानगर: यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. छछरौली थाना के अंतर्गत पड़ते महीयुदीनपुर गांव में जहां डीएसपी नरेंद्र खटाना शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने के लिए जा रहे थे. तो वहीं रास्ते में उन्होंने सामने से आता एक ओवरलोड खनन सामग्री से भरा डंपर देखा. उनके नायब रीडर ने डंपर को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने डंपर तेज गति से भगा दिया और चलते डंपर का डाला खोलकर पत्थर सड़क पर ही बिखेर दिए.

जिससे पुलिस उसका पीछा ना कर सके. पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हरियाणा के यमुनानगर जिले में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है. वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का धंधा भी जोरों पर चलता है. जिसे रोकने के लिए कई अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. लेकिन फिर भी यहां अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा और बेखौफ खनन माफिया दिन हो या रात का अंधेरा अपनी हरकतों से बाज नहीं आता.

इसी तरह की शिकायत अवैध खनन रोकने के लिए नोडल अधिकारी लगाए गए डीएसपी नरेंद्र खटाना को मिली थी. जिसके चलते वह अपनी टीम के साथ छछरौली के मोहिउद्दीनपुर गांव में जांच करने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें सामने से खनन सामग्री से भरा ओवरलोड डंपर आता दिखाई दिया. जिसके चलते डीएसपी के नायाब रीडर विपिन कुमार ने डंपर को रुकने का इशारा किया. लेकिन डंपर चालक ने रोकने की बजाय डंपर तेजी से भगा दिया.

जब उसे लगा कि पुलिस उसका पीछा करेगी तो उसने बीच रास्ते ही डंपर का डाला खोल दिया. जिससे उसमें भरी खनन सामग्री सड़क पर ही फैल गई और रास्ता ब्लॉक हो गया. जिससे पुलिस उसका पीछा नहीं कर पाई. डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि उन्होंने मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया और इस चेक किया गया कि उसके पास ई-रवाना था या नहीं.

ये भी पढ़ें:करनाल में डंपर चालक ने सुपरवाइजर को कुचला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वहीं, खनन के मामलों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए डीएसपी नरेंद्र खटाना ने कहा कि जो लोग अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें कतई भी बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा. बात करें तो हरियाणा में खनन माफिया इतना बेखौफ हो चुका है, कि खनन विभाग हो या फिर पुलिस उन्हें किसी का भी कोई डर नहीं है. हालांकि छछरौली पुलिस ने उस डंपर को काबू कर लिया है. जिससे यह वारदात हुई थी. लेकिन देखना यह होगा कि आखिर कब तक वह ड्राइवर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जो इस तरह पुलिस को भी चकमा दे गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details