हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: 7 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाना चाहता था 28 वर्षीय पड़ोसी, ऐसे पकड़ा गया - man tried to rape girl Yamunanagar

यमुनानगर में एक 28 वर्षीय शख्स अपने पड़ोस की 7 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाना चाहता था, लेकिन समय रहते बच्ची के परिजनों ने उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

man tried to rape 7 year old girl in Yamunanagar
हरियाणा: 7 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाना चाहता था 28 वर्षीय पड़ोसी, ऐसे पकड़ा गया

By

Published : Sep 14, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 12:29 PM IST

यमुनानगर:जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां सतपाल नामक 28 वर्षीय शख्स अपने ही मोहल्ले की 7 साल की मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाना चाहता था. वह बच्ची को अगवा कर ले गया था, लेकिन समय रहते बच्ची के परिजनों ने उसे उसके चंगुल से छुड़वा दिया और इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रताप नगर थाना क्षेत्र में सतपाल नामक शख्स की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने के मंसूबों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब वह बच्ची को लेकर मोहल्ले से दूर जा रहा था. बच्ची को घर से गायब हुए करीब 2 घंटे हो चुके थे और उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो पड़ोस के लोगों से पता चला कि सतपाल उनकी बेटी को लेकर सुनसान रास्ते की तरफ पैदल जा रहा था. तभी मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा और बच्ची को उसके चंगुल से छुड़वा लिया.

जिसके बाद बच्ची ने घर आकर परिजनों को आपबीती सुनाई कि सतपाल ने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की और उसे सुनसान रास्ते पर ले जा रहा था. जिसके बाद बच्ची के पिता पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कानून में फांसी की सजा का प्रावधान किया था, लेकिन इसके बावजूद यह वहशी दरिंदे बाज नहीं आ रहे.

ये भी पढ़ें-सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: 50-50 हजार के 2 और इनामी गिरफ्तार, अब तक 39 गिरफ्त में

Last Updated : Sep 14, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details