यमुनानगर: कलानोर गांव के दबंगों ने युवक की बड़ी बेरहमी से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. खबर है कि दबंगो ने पीड़ित अंकित को मारपीट के बाद जबरदस्ती शराब पिलाई और जबरदस्ती पेशाब भी पिलाया गया.
पीड़ित अंकित का आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके बाद उसे जबरदस्ती पेशाब भी पिलाया गया. फिलहाल परिवार ने पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि क्रिकेट मैच को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि गांव के कु
छ लोगों ने अंकित के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. अंकित का आरोप है कि उसे गांव के युवक अपने साथ गांव से बाहर बने ट्यूबवेल पर ले गए. उसके साथ बुरी तरह से मार पिटाई की गई. जबरदस्ती उसके मुंह में शराब पीलाई गई और पेशाब भी पिलाया गया.
परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत मिली है. मामले में जांच की जा रही है. अभी तक जबरदस्ती शराब या पेशाब पिलाने का मामला सामने नहीं आया है. अगर ऐसा मामला सामने आता है तो जांच की जाएगी.