हरियाणा

haryana

By

Published : Jul 23, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 6:55 PM IST

ETV Bharat / state

यमुनानगर: गांव में तेंदुआ घुसने से दहशत, 3 घंटे के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

बिलासपुर के संधाए गांव में तेंदुआ घुसने की सूचना मिलने के बाद डेढ़ घंटे की देरी से विभाग की टीम पहुंची और फिर पिंजरा लगाया. इस दौरान जब तेंदुआ बाहर की ओर भागने लगा तो उसके ऊपर जाल फेंककर उसे काबू किया गया.

यमुनानगर: गांव में घुसा नर तेंदुआ, 3 घंटे के बाद जाल में फंसा

यमुनानगर: आबादी वाले क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के घुस जाने से दहशत फैल गई. इस बार तेंदुआ बिलासपुर के संधाए गांव में घुस आया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया.

यमुनानगर में तेंदुए का आतंक

तेंदुए को एक महिला ने उस वक्त देखा, जब वो मंदिर के पास ही बाड़े में गोबर डालने गई थी. वहां उसे तेंदुए की आवाज सुनाई दी. उसके बाद महिला ने देखा कि तेंदुआ झाड़ियों में बैठा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके डेढ़ घंटे बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची.

तीन घंटे चला ऑपरेशन
डेढ़ घंटे देरी से पहुंची विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया. इस दौरान जब तेंदुआ बाहर की ओर भागने लगा तो उसके ऊपर जाल फेंककर उसे काबू किया गया. फिलहाल तेंदुए को बनसंतौर जंगल में रखा गया है.

डेढ़ साल का है नर तेंदुआ
वन विभाग अधिकारी ए.एस. चहल ने बताया कि ये करीब डेढ़ साल का नर तेंदुआ है. वह बीमार है, उसे डिहाइड्रेशन हो गया है. जिसे इलाज के लिए बनसंतौर ले जाया गया है. जहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे छतबीढ़ जू या फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details