यमुनानगर: आबादी वाले क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के घुस जाने से दहशत फैल गई. इस बार तेंदुआ बिलासपुर के संधाए गांव में घुस आया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया.
तेंदुए को एक महिला ने उस वक्त देखा, जब वो मंदिर के पास ही बाड़े में गोबर डालने गई थी. वहां उसे तेंदुए की आवाज सुनाई दी. उसके बाद महिला ने देखा कि तेंदुआ झाड़ियों में बैठा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके डेढ़ घंटे बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची.