यमुनानगरःप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, नेताओं में वार-पलटवार का सिलसिला तेज होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम के तहत जिले के रादौर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस नेता करण दलाल के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें करण दलाल ने कहा था कि प्रदेश की विपक्षी पार्टियां महागठबंधन कर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
करण दलाल के बयान पर पलटवार करते हुए कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि करण दलाल को बयान देने की आदत है. मनोहर सरकार के मंत्री ने कहा की जिस तरह लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश और दूसरे प्रदेशों में देश की जनता ने महागठबंधन का सफाया किया, वैसा ही हरियाणा में भी होगा.
क्लिक कर सुने कृष्ण लाल का बयान. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने 5 साल में बहुत अच्छे काम किए हैं, इसी वजह से हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आई है और अक्टूबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी ने 75 पार का जो नारा दिया है वह भी पूरा होगा.
वहीं करण दलाल के उस बयान पर भी कृष्ण लाल पंवार ने हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव में जनता बीजेपी को 75 किलोमीटर दूर भगा देगी.
कृष्ण लाल पंवार ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता ऐसा बयान अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दे रहे हैं और अक्टूबर में होने वाले चुनाव में पता लग जाएगा कि कौन कहां पर खड़ा है.