यमुनानगर:लोकसभा के चुनावी मैदान में चुनावी प्रचार जारी है.उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले में रतन लाल कटारिया के लिए प्रचार किया और वोट मांगे.
'10 को शाह जा सकते हैं अंबाला'
इस दौरान रतन लाल कटारिया ने कहा कि इस बार मोदी जी को लाना है मैंने रिक्वेस्ट लगाई है और अब मुझे लग रहा है कि अमित शाह का दोबारा से 10 तारीख को अंबाला में प्रोग्राम फिक्स होने जा रहा है.
ममता बनर्जी पर वार
वहीं पीएम के लिए ममता बनर्जी के फोन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो तो वक्त ही बताएगा कि कौन एक्सपायरी डेट का है.
'मोदी फिर से बनेंगे पीएम'
वहीं उन्होंने जीत का दावा करते हुए कटारिया ने कहा कि भारत माता के लाल जननायक नरेंद्र मोदी बड़े दमखम के साथ 400 सीटें जीतकर दोबारा से इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और यह जो भानुमति का कुनबे में महा मिलावट इकट्ठा हो रही है इनके कुछ भी हाथ लगने वाला नहीं है.