यमुनानगर: हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शनिवार यमुनानगर बस स्टैंड यमुनानगर से मेरठ और यमुनानगर से श्यामली बस सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने बस स्टैंड यमुनानगर पर पहुंचकर विधिवत रूप से पूजन किया और हरी झंडी दिखाकर दोनों बसों को रवाना किया. इस अवसरप पर यमुनानगर रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज, ट्रैफिक मैनेजर संजय रावल, वर्क मैनेजर विक्रम कंबोज ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:बंद होने वाले स्कूलों का स्टाफ होगा दूसरे स्कूलों में शिफ्ट, खाली इमारतों के इस्तेमाल पर किया जा रहा है विचार: शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यमुनानगर से मेरठ और श्यामली की बस सेवा शुरू होने से यहां के हजारों लोगों को फायदा होगा क्योंकि यमुनानगर जिले में रहने वाले लोगों की ज्यादातर रिश्तेदारियां इन दोनों जिलों में पढ़ती है और वहां के लिए बस सर्विस शुरू करने के लिए लोगों द्वारा उनसे सम्पर्क किया गया था जिस पर आज इन दोनों जगहों के लिए यमुनानगर से सीधी बस सेवा शुरू की गई है.
उन्होंने ने कहा कि भाजपा की हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों और नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है,नागरिकों की मांग पर जहां जरूरत होगी वहां की बस सेवा शुरू की जाएगी. यमुनानगर रोडवेज के जीएम लेखराज ने बताया कि यमुना नगर डिपो में वर्तमान में 153 बसें है जिन पर 186 चालक और 183 परिचालक कार्यरत है.
ये भी पढ़ें:बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भी हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल
उन्होंने बताया कि यमुनानगर बस स्टैंड पर स्वच्छता के दृष्टिकोण को अपनाया हुआ है, पूरे यमुनानगर बस स्टैंड को पूरी तरह से साफ सुथरा रखा जा रहा है, वह यात्रियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, एक्वागार्ड के माध्यम से पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है, यात्रियों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाती है.