यमुनानगरः विधानसभा के सत्र के दौरान एसवाईएल का मुद्दा उठाने के अभय चौटाला के बयान पर विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने का बयान सामने आया है. अभय चौटाला के बयान को लेकर स्पीकर ने कहा कि विधानसभा सत्र में किसी भी विषय पर कोई बात रखी जा सकती है, लेकिन एसवाईएल पर बड़े विस्तार के साथ पहले भी बहस हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ पंजाब को भी कानून के नियमों का पालन करना चाहिए और जो हरियाणा के हिस्से का पानी है वो उन्हें देना चाहिए.
मानसून सत्र में नहीं गुंजेगा SYL का मुद्दा ! विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
2 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने वाला है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो नेता अभय चौटाला ने इस दौरान एसवाईएल को मुद्दे को उठाने की बात कही थी. जिस पर विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
'हरियाणा के पक्ष में कोर्ट का फैसला'
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पहले भी कई आंदोलन हो चुके हैं और अब मामला कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो निर्णय है, वो बिल्कुल हरियाणा के पक्ष में है. अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही एसवाईएल बनेगी और हरियाणा के लोगों को इसका पानी मिलेगा.
अभय चौटाला का बयान
बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा था कि मानसून सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी. उन्होंने कहा था कि अगर उस तारीख तक फैसला लागू नहीं हुआ तो पहले हुए आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.