यमुनानगर: जठलाना में एक ही परिवार की दो महिलाओं में हुई आपसी लड़ाई के चलते बीती 29 मई को दोनों पक्षों को जठलाना पुलिस थाना बुलाया गया था. दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी हैं. इनमें से एक पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आरोप है कि जिस दौरान दोनों पक्षों को बातचीत के लिए पुलिस थाने बुलाया गया, तो वहां भी उनकी आपस में कहासुनी हो गई. इस दौरान पुलिस बीच मे घुस गई और एक पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे बरसा दिए. जिससे कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए.
जठलाना पुलिस पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-यमुनानगर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से रिश्वत ली हुई है, इसलिए उनके साथ इस तरह की बर्बरता की गई. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने जिला पुलिस अक्षीक्षक को दी है और उन्हें इंसाफ की उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी की जांच की जाए.
इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पर लग रहे ये आरोप बेबुनियाद हैं. हालांकि उन्होंने ये माना कि दोनों पक्षों को मामले में बातचीत के लिए पुलिस थाने बुलाया था, लेकिन उस दौरान वो मास्क के चालान काटने के लिए बाहर गए हुए थे और जब पुलिस थाने पहुंचे तो दोनों पक्ष आपस में लड़ाई कर रहे थे. जिनका पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर: सुबह की सैर पर निकलने वालों सावधान, सरेआम हो रही चेन स्नैचिंग, देखिए CCTV वीडियो