यमुनानगर: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला रविवार को स्वर्गीय कमला दत्ता के निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने अपने बड़े भाई अजय सिंह चौटाला के जेब में दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा रखने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश का सबसे ज्यादा नुकसान सत्तापक्ष से जुड़े लोग कर रहे हैं, जो बेवजह जनता के पैसे को हेलीकॉप्टर और जहाजों में बैठकर खर्च कर रहे हैं जिसका समय आने पर हिसाब लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे पूरा दिन प्रदेशभर के गांवों का दौरा कर किसानों के समर्थन में काम कर रहे हैं और नए काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार इन्हें वापस नहीं ले लेती.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे यमुनानगर ये भी पढ़ें-दुष्यंत का इस्तीफा मेरी जेब में, अगर इससे हल निकले तो अभी दे दूं: अजय चौटाला
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के एजेंट हैं और ये बीजेपी की बी टीम का काम कर रहे हैं. ऐसे में हरियाणा का विधानसभा सत्र कैसा होने वाला है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है.
उन्होंने जननायक जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इस्तीफा देना इतना आसान नहीं होता और जिस तरह अजय सिंह चौटाला कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि शायद इस्तीफा उनकी जेब में ही सड़ जाएगा. वे चौधरी देवी लाल की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे हैं. बता दें कि, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संरक्षक डॉ. अजय चौटाला ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा उनकी जेब में है. दुष्यंत के इस्तीफे से अगर कोई हल निकलता है. तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-करनाल: फूसगढ़ गांव में तोड़फोड़ और मोटरसाईकिल में आग लगाने के आरोप में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार