दहेज के लिए ससुराल वालों पर बहू को पीटने के आरोप, लड़की ने लिया पुलिस का सहारा - yamunagar
लड़की के पिता ने रोते रोते बताया कि 2018 में 4 फरवरी को मैंने अपनी बेटी की शादी की थी. उस समय रीति-रिवाज के अनुसार जो मुझ से बन पड़ा, मैंने शादी के समय अपनी बेटी को दिया और अभी दहेज दिया, लेकिन पिछले एक-दो महीने से बेटी के साथ लगातार हिंसा हो रही है.
यमुनानगर: शादी के बाद लड़का पक्ष पर अपनी बहू को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे हैं. जब लड़की ने परिवार वालो को फोन पर उसने अपने साथ हो रही मार-पीट की सूचना दी तो परिवार वाले तुरन्त उसके ससुराल से उसे ले आये और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.
लड़की के पिता का कहना है कि शादी के दो महीने के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है. कई बार मामले को लेकर पंचायत की गई, लेकिन वो लोग नहीं सुधरे, और लड़की के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पुलिस का सहारा लेना पड़ा.