हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कालेसर नेशनल पार्क में अवैध खनन, वन विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच - yamunanagar news

यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क से अवैध खनन की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों को मिली. जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग और पुलिस विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

illegal mining in kalesar national park
illegal mining in kalesar national park

By

Published : Dec 28, 2020, 7:49 PM IST

यमुनानगर:कलेसर नेशनल पार्क और सेंचुरी एरिया में अवैध खनन का मामला सामने आया है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक जेसीबी खुदाई करती नजर आ रही है और ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन की सामग्री भर रही है. वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए विभाग की टीम यहां दौरा करने पहुंची और प्रताप नगर पुलिस थाना को इसकी शिकायत दी.

कालेसर नेशनल पार्क में अवैध खनन, देखें वीडियो

वन विभाग की टीम के अधिकारियों का कहना था कि इसे अवैध खनन नहीं बल्कि चोरी कहा जा सकता है, क्योंकि यहां से सिर्फ दो ट्रॉली की मिट्टी भरी गई है और यहां पर पास में ही एक ठेकेदार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला

उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी और उनके पास ये वीडियो पहुंचा था. जिसके आधार पर वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि वहां पर खुदाई हुई है. उन्होंने संबंधित कर्मचारियों और ठेकेदार से भी बातचीत की है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.

प्रताप नगर पुलिस थाना के एसएचओ ने बताया कि उन्हें वन्य प्राणी विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी कि सेंचुरी एरिया में अवैध खनन हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details