यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में तलाकशुदा पति ने पत्नी के घर न आने पर खुद को आग के हवाले कर (Divorce husband set fire in Yamunanagar) दिया. दरअसल, तलाकशुदा पति अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया हुआ था. पत्नी के घर न आने पर जिद पर अड़े पति ने अपने ऊपर तेल डालकर आग लगी. गंभीर हालत में पति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक हालत देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
थाना फरकपुर के तिलक नगर क्षेत्र (Thana Farakpur Tilak Nagar Area Yamunanagar) की घटना है. घायल नवीन अपनी तलाकशुदा पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया हुआ था. नवीन ने अपनी पत्नी से बार-बार घर चलने को कहा. नवीन के ससुराल वालों का कहना है कि एक साल पहले दोनों का तलाक हुआ था. दोनों की शादी 9 साल पहले हुई थी.
यमुनानगर में तलाकशुदा पति ने लगाई आग आग लगते ही उसके ससुराल वाले आग बुझाने में जुट गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवीन को गंभीर हालत में यमुनानगर सिविल अस्पताल (Yamunanagar Civil Hospital) भर्ती कराया. थाना प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि पुलिस अस्पताल में बयान दर्ज करने पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे अनफिट करार दिया. हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि नवीन का विवाह 9 वर्ष पहले हुआ था. उसके बाद दोनों का एक साल पहले तलाक हो गया. नवीन उसे साथ ले जाने के लिए ससुराल आया था. ससुराल वालों ने भेजने से मना कर दिया, जिससे आहत होकर उसने खुद पर तेल छिड़ककर (fire in yamunanagar) आग लगा ली.
नवीन की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक उसका पुलिस में बयान दर्ज नहीं हो पाया है. वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता था. लेकिन 1 साल पहले ही उसका तलाक हो चुका था इसलिए ससुराल वालों ने उसके साथ बेटी को भेजने से मना कर दिया.