हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप

यमुनानगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि पिता ने अपने बेटी को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि युवती का मुस्लिम लड़के से अफेयर चल रहा था.

honor killing in yamunanagar
honor killing in yamunanagar

By

Published : Feb 26, 2023, 8:32 PM IST

यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप

यमुनानगर: नाहरपुर गांव यमुनानगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां पति ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका के मामा ने बताया कि वो बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. उसका किसी मुस्लिम लड़के के साथ अफेयर चल रहा था. जो दुबई में जॉब कर रहा है. लड़की ने पिता ने अपनी बेटी को मुस्लिम लड़के से बातचीत करते पकड़ लिया था. जिसके बाद कई बार उसको समझाने की कोशिश की गई.

जिसके बाद लड़की के पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. युवती के मामा ने उसके पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. डीएसपी रजत गुलिया के मुताबिक युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि नाहरपुर गांव यमुनानगर में 21 साल की युवती की मौत हो गई. जो बी कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी.

ये भी पढ़ें- नासिर जुनैद हत्याकांड: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले में तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद, जगह जगह हो रहे प्रदर्शन

युवती के मामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पिता ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका किसी मुस्लिम लड़के के साथ अफेयर था. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने लड़की की शादी कहीं और करवाना चाही, लेकिन लड़की ने साफ मना कर दिया. लड़की ने मुस्लिम लड़के के साथ ही शादी की बात कही. एक बार फिर से लड़की के पिता ने उसे मुस्लिम युवक से फोन पर बातचीत करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद उसने युवती को बेरहमी से पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details