यमुनानगर: नाहरपुर गांव यमुनानगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां पति ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका के मामा ने बताया कि वो बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. उसका किसी मुस्लिम लड़के के साथ अफेयर चल रहा था. जो दुबई में जॉब कर रहा है. लड़की ने पिता ने अपनी बेटी को मुस्लिम लड़के से बातचीत करते पकड़ लिया था. जिसके बाद कई बार उसको समझाने की कोशिश की गई.
जिसके बाद लड़की के पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. युवती के मामा ने उसके पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. डीएसपी रजत गुलिया के मुताबिक युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि नाहरपुर गांव यमुनानगर में 21 साल की युवती की मौत हो गई. जो बी कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी.