यमुनानगर: एनआरसी मामले में ममता बनर्जी के विरोध पर विज ने कहा कि सारे देश में एनआरसी लागू होनी चाहिए. जो देश के नागरिक हैं उनका ही उस रजिस्टर में नाम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने गैर भारतीयों को अपने यहां पर शरण दे रखी है और वोटों के लालच में उनको पाल के रखना चाहते हैं.
वहीं मीडिया द्वारा ही सवाल किया गया कि कुछ पड़ोसी देशों के लोग भी यहां पर काम के लिए रहते हैं चाहे वो नेपाल की बात हो या अन्य जगह पर सहयोग के रूप में उन्हें शरणार्थी मानते हैं, तो इस प्रकार से उनको भी बाहर जाना पड़ेगा.
'शरणार्थी को शरणार्थी ही माना जाएगा'
इस पर विज ने कहा कि इसके बारे में बिल्कुल स्पष्ट कर दिया गया है कि जो हमारे हिंदुस्तान के मूल के लोग हैं, जो हमारे धर्म और संस्कृति के लोग हैं और जो शरणार्थी हैं उनको शरणार्थी ही माना जाएगा और इसको लेकर जो डाटा है वो इकट्ठा किया जा रहा है.