हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NRC का विरोध वो लोग कर रहे हैं जिन्होंने गैर भारतीयों को शरण दे रखी है- अनिल विज - yamunanagar news

दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के बीच एक मानहानी का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस मामले पर अनिल विज ने कहा है कि जब समय मिलेगा तो दुष्यंत के साथ बैठक करेंगे. ये बात उन्होंने यमुनानगर में कही.

home minister anil vij on nrc

By

Published : Nov 21, 2019, 10:58 PM IST

यमुनानगर: एनआरसी मामले में ममता बनर्जी के विरोध पर विज ने कहा कि सारे देश में एनआरसी लागू होनी चाहिए. जो देश के नागरिक हैं उनका ही उस रजिस्टर में नाम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने गैर भारतीयों को अपने यहां पर शरण दे रखी है और वोटों के लालच में उनको पाल के रखना चाहते हैं.

वहीं मीडिया द्वारा ही सवाल किया गया कि कुछ पड़ोसी देशों के लोग भी यहां पर काम के लिए रहते हैं चाहे वो नेपाल की बात हो या अन्य जगह पर सहयोग के रूप में उन्हें शरणार्थी मानते हैं, तो इस प्रकार से उनको भी बाहर जाना पड़ेगा.

हरियाणा में NRC लागू होने पर क्या बोले विज, देखें वीडियो

'शरणार्थी को शरणार्थी ही माना जाएगा'
इस पर विज ने कहा कि इसके बारे में बिल्कुल स्पष्ट कर दिया गया है कि जो हमारे हिंदुस्तान के मूल के लोग हैं, जो हमारे धर्म और संस्कृति के लोग हैं और जो शरणार्थी हैं उनको शरणार्थी ही माना जाएगा और इसको लेकर जो डाटा है वो इकट्ठा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नूंह के सरकारी स्कूल में नहीं एक भी शिक्षक, बिन गुरु ज्ञान प्राप्त करते हैं 83 'एकलव्य'!

क्या सुलझेगा विज और दुष्यंत चौटाला का मामला ?
जल्द ही गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच चल रहा मानहानी का मामला खत्म हो सकता है. यमुनानगर पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए ऐसे संकेत दिए हैं कि ये मामला जल्द निपट सकता है.

अनिल विज से जब मानहानी मामले में ये सवाल पूछा गया कि जेजेपी और बीजेपी इक्कट्ठे सरकार चला रहे हैं, अगर आपकी बात की जाए तो आपके पास भी सरकार में बहुत बड़ा पद है और दुष्यंत चौटाला भी सरकार में डिप्टी सीएम हैं. ऐसे में जो मानहानी का मुकदमा है उसको लेकर भी क्या बैठकर कोई बातचीत की जाएगी. इस पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि जब समय आएगा कर बैठक कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details