हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिना परीक्षा परिणाम आए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे 8वीं तक के छात्र: शिक्षा मंत्री - yamunanagar news today

बिना परीक्षा परिणाम आए ही हरियाणा में पहली से 8वीं तक के छात्र पास कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही छात्रों क अगली कक्षा दाखिला भी किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

kanwar pal gurjar
kanwar pal gurjar

By

Published : Apr 7, 2020, 10:54 AM IST

यमुनानगर:कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. प्राइवेट हों सरकारा सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद हैं. जिस समय लॉकडाउन हुआ उस समय तक सभी कक्षाओं की परीक्षाएं हो चुकी थी. बस कुछ ही ऐसी कक्षाएं थी जिनकी पूरी परीक्षाएं नहीं हो पाई थी.

जिन कक्षाओं की परीक्षाएं हो चुकी थी उनके रिजल्ट आने बाकी थे.लॉकडाउन की वजह से इन कक्षाओं के रिजल्ट आने बाकी थे. इन परीक्षा परिणामों को घोषित करने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि पहली से आठवीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा परिणाम घोषित किए ही पास किया जाए. इस बात की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 1 से 8वीं तक के सभी बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस साल से 8वीं की बोर्ट परीक्षाएं शुरु होने वाली थी. लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाया. सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. स्थिति को देखते हुए अगले साल से बोर्ड परीक्षाएं करने पर विचार किया जाएगा. छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही 12वीं की जो परीक्षाएं रह गई हैं उन पर भी जल्द विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम

साथ ही शिक्षा मंत्री ने बयाया कि सभी स्कूल प्रबंधको की ओर से अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव ना बनाया जाए, इसके लिए उन्होंने पहले ही स्कूलों को सूचित कर दिया है. 3 महीने तक किसी भी अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाया जाए जाएगा. सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर सुधरे और लोगों का झुकाव सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़े, इसके लिए सरकार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details