हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिसकर्मी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था तनाव में - हरियाणा पुलिस सिपाही आत्महत्या

यमुनानगर जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर जांच शुरू कर दी है.

haryana police constable suicide
haryana police constable suicide

By

Published : Jul 23, 2021, 5:49 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार अंबाला पुलिस की बटालियन यमुनानगर में आई हुई थी और सुबह करीब 11 बजे परेड के लिए जवान मैदान में जा रहे थे. तभी कॉन्फ्रेंस हॉल के पास जाकर 24 वर्षीय राजेश नामक सिपाही ने पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

जब वहां अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो विभाग को सूचित किया गया और तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बताया ये भी जा रहा है कि सिपाही मानसिक रूप से तनाव में था. फिलहाल इसकी जांच भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: शराब देने से किया इनकार तो दबंगों ने परिवार पर बोला लाठी-डंडों से हमला, देखिए VIDEO

आत्महत्या करने वाला सिपाही राजेश मूल रूप से जींद जिले के सफीदों का रहने वाला था. अंबाला पुलिस कल ही यमुनानगर आई थी और जब आज इन्हें रोल कॉल के लिए बुलाया जा रहा था तो उस दौरान वह वहां नहीं पहुंचा और उसका शव पंखे पर लटका मिला. बहरहाल जिला पुलिस लाइन में आत्महत्या की इस वारदात ने दहशत का माहौल बना दिया है. फिलहाल देखना होगा मामले में क्या निकल कर सामने आएगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: शादी के डेढ़ साल बाद पति ने पत्नी को छोड़ा, अब पीड़िता काट रही थाने के चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details