यमुनानगर:हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. आम आदमी पार्टी अब सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आई है. गुरुवार को यमुनानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और मनोहर लाल का पुतला जलाकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत कई नेता शामिल हुए.
यमुनानगर जिला लघु सचिवालय के बाहर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की अगुवाई में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर में जहरीली शराब से इतनी मौतें हो गईं लेकिन लेकिन यहां का स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार अभी तक गहरी नींद में सोई हुई हैं और उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.
सुशील गुप्ता ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उन परिवारों का पालन पोषण करने वाला अब कोई नहीं रहा. सुशील गुप्ता ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि जो लोग इस जहरीली शराब कांड में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच कराई जाए. आम आदमी पार्टी ने जगाधरी एसडीएम अमित कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता अशोक तंवर ने सोशल मीडिया X (पहले ट्वीटर) पर लिखा यमुनानगर जिले में खुले में नकली शराब से मौत का ये खेल चल रहा है. सरकार और प्रशासन आंखें मूंदे हुए है. अगर समय रहते इन नकली शराब के कारोबारियों पर नकेल कस दी जाती तो आज इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती और इतने परिवारों के चिराग नहीं बुझते.