यमुनानगर: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपनी बेबाक बयानों के लिए काफी सुर्खियों में रहते है. ऐसे में शनिवार को अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. अनिल विज ने जहां अरविंद केजरीवाल को हिंदुस्तान की राजनीति का सबसे बड़ा ड्रामेबाज बताया (Anil Vij statement on Arvind Kejriwal) तो वही राहुल गांधी के 4 करोड़ लोगों के गरीब होने के आंकड़े पर विज ने कहा कि राहुल गांधी का अध्यापक कौन है सारा हिंदुस्तान ढूंढ रहा (Anil Vij statement on Rahul Gandhi) है.
गौरतलब है कि इन दिनों पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है और राजनीतिक दलों में बयान बाजी का दौर लगातार जारी है. अरविंद केजरीवाल के नया पंजाब बनाने के बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, तो वहीं पंजाब कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिंदुस्तान की राजनीति का सबसे बड़ा ड्रामेबाज बताया और कहा कि केजरीवाल ने लोगों को गुमराह करने करने की पीएचडी कर रखी है. जिस प्रदेश में भी जाते है, झूठ के गुब्बारे बेचते है.