हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSSC कर्मचारियों को धमकी देने का मामला, शिक्षा मंत्री बोले होगी सख्त कार्रवाई - haryana latest news

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों को धमकी देने के मामले पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (kanwarpal gurjar) ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

kanwarpal gurjar
kanwarpal gurjar

By

Published : Jan 22, 2022, 10:10 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी और कर्मचारियों को लाखों रुपये के ऑफर और जान से मारने की धमकी देने के मामले (threat to HSSC) को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (kanwarpal gurjar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में धमकी के मामले को गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता से नौकरियां दे रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पेपर लीक मामले में सभी लोग पकड़े गए, इस बार भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया था कि पुरुष सिपाही भर्ती में गड़बड़ी में पकड़े गए युवाओं को छोड़ने और मामलों को रफा दफा करने के लिए आयोग के कर्मचारियों को लाखों रुपये के ऑफर और धमकी मिल रही हैं. साथ ही खुद चेयरमैन से सेटिंग के लिए निजी एजेंसी संचालक के पास भी माफिया के लोगों के फोन आए हैं. इसके बाद से हरियाणा सरकार में हड़कंप मच गया. हरियाणा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से चेयरमैन और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वहीं शनिवार को यमुनानगर में शिक्षा मंत्री ने अन्य मुद्दों पर भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिन टीचरों ने जो टीके नहीं लगाए, उन्होंने अध्यापकों से अपील की है कि टीचर बच्चों के लिए आदर्श होते हैं, उन्हें टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों ने टीकाकरण में उत्साह दिखाया और रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि यूपी में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था, विकास के मामलों में बेहतर कार्य किया है. लोगों का विश्वास कायम किया है.

ये भी पढ़ें-नेताओं के बीजेपी छोड़ने पर कंवरपाल गुर्जर का बयान, 'टिकट कटने के डर से छोड़ रहे पार्टी'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी चर्चा के दौरान योगी की चर्चा होती है. यूपी में कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. कांग्रेस 5 सीट भी जीत जाती है तो यह कांग्रेस के लिए उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका का महिलाओं में कोई आधार नहीं है. महिलाएं योगी सरकार से बहुत खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों को विश्वास हो चला है कि स्थिति को अगर कोई कंट्रोल कर सकता है तो वह बीजेपी ही है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि दूसरी पार्टियों के लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी की तरफ आ रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details