यमुनानगर: जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर अनुज सूद पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किया गया. शहीद मेजर सूद की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शहीद मेजर सूद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है. वहीं बिना पाकिस्तान का नाम लिए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पहले भी हमारे देश ने ऐसी हरकतें करने वालो को करारा जवाब दिया है और इसका भी जवाब देंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहीद मेजर अनुज सूद ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और पूरे देश को उनपर गर्व है. उन्होंने बताया कि शहीद मेजर सूद की मां उनके ही विभाग में प्रिंसिपल हैं सढोरा की और उनके पिताजी रि. ब्रिगेडियर हैं. मेजर अनुज सूद की अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी, ऐसे में बहुत बड़ा दुख उनके परिवार पर टूटा है. दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है.