यमुनानगर: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल आई है. डॉक्टर के अनुसार आज अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल सकती है. वे अभी यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर सीएमओ यमुनानगर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर हेल्थ अपडेट: यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर बेहोश हो गए थे. उन्हें प्रताप नगर सीएचसी लाया गया था. प्राथमिक जांच के दौरान अंदेशा हार्ट अटैक का था.सीएमओ यमुनानगर मनजीत सिंह की देखरेख में उन्हें यमुनानगर के प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था.सोमवार को स्वास्थ्य की जांच की गई. उनकी सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल आई हैं. अब डॉक्टरों कह रहे हैं. शाम तक उनकी अस्पताल से छुट्टी हो सकती है.डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनका रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ गया था. इस वजह से वे बेहोश हो गए थे.
सीएम ने कैबिनेट मंत्री से बात कर जाना था हाल: वहीं, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुख्यमंत्री ने फोन पर हाल-चाल जाना. इसके अलावा कई मंत्री और नेताओं के भी उन्हें फोन आए. इसके अलावा स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता अस्पताल में उनसे मुलाकात करने पहुंचे. एंबुलेंस से उतरते ही कैबिनेट मंत्री ने खुद कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं और चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. डॉ. बी एस गाबा नेवी बताया था कि वह बिल्कुल ठीक है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.