हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरमीत चावला कैसे बने जूनियर जसपाल भट्टी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर - jr jaspal bhatti

जिले के गुरमीत चावला या यूं कहें जूनियर जसपाल भट्टी इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं और अपने अभिनय के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

गुरमीत चावला ने अभिनय से जीता दिल

By

Published : Mar 1, 2019, 10:59 AM IST

यमुनानगर: कॉमेडी मास्टर जसपाल भट्टी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, भले वो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी हर यादों को तरोताजा कर देते है गुरमीत चावला. जो कि दुनिया में जूनियर जसपाल भट्टी के नाम से जाने जाते हैं.

गुरमीत चावला ने अभिनय से जीता दिल

कॉमेडी मास्टर जसपाल बने 'प्रेरणा'
यमुनानगर के रहने वाले गुरमीत बताते हैं कि वो शुरूआत से कॉमेडी मास्टर जसपाल भट्टी को देखते आए हैं और वही उनकी प्रेरणा है.

गुरमीत चावला ने अभिनय से जीता दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details