यमुनानगर: जिले में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक महिला ने व्यक्ति पर नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि ये मामला जिले जगाधरी की एक कॉलोनी का है, जहां एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि वो पहले एक कंपनी में काम करती थी. उसकी पहचान बदनपुरी निवासी कृष्ण लाल से हुई थी. उससे उसकी बात फोन पर होती थी. उसने एक दिन उसे जगाधरी बस स्टैंड के पास बुलाया.