हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेल मंत्री संदीप सिंह का रादौर में स्वागत, स्टेडियम के जल्द निर्माण की रखी मांग - sandeep singh in radaur

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने रादौर में स्वागत किया और क्षेत्र में खेल स्टेडियम के जल्द निर्माण के साथ ही नाचरौन गांव में कोच व खेलों के सामान को लेकर मांग पत्र सौंपा है.

sandeep singh in radaur
sandeep singh in radaur

By

Published : Jan 16, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 3:19 PM IST

रादौर: यमुनानगर में कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेने जा रहे खेल मंत्री संदीप सिंह का रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने अनाज मंडी चौक पर स्वागत किया. इस अवसर पर राणा ने खेल मंत्री के समक्ष रादौर में खेल स्टेडियम के जल्द निर्माण की मांग की.

वहीं गांव नाचरौन में कोच के साथ ही बच्चों को खेलों के सामान दिए जाने का एक मांगपत्र भी पंचायत की ओर से सौंपा. इस अवसर पर राणा ने कहा कि खेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

पूर्व विधायक ने खेल मंत्री संदीप सिंह का रादौर में किया स्वागत, स्टेडियम के जल्द निर्माण की रखी मांग.

ये भी पढ़ें- नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

राणा ने कहा कि गांव नाचरौन में काफी बच्चे खेलों में अपना नाम कमा रहे हैं. अगर गांव में खेल कोच की नियुक्ति कर दी जाए तो काफी बच्चों की प्रतिभा में और निखार आएगा. खेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है, उम्मीद है कि उनकी मांग अब सिरे चढ़ेगी.

बता दें कि रादौर सहित क्षेत्र में काफी ऐसी खेल प्रतिभाएं हैं जो स्टेडियम व कोच के अभाव में दम तोड़ रही है. ऐसे में सरकार को जल्द ही इन खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस ओर उचित कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढे़ं- नशे के खिलाफ ईटीवी की मुहिम की सुभाष बराला ने की तारीफ, निशान सिंह बोले- बेस्ट ऑफ लक

Last Updated : Jan 16, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details