यमुनानगर: बनकट गांव में देर रात पशुओं के तबेले में आग लग (Fire In Yamunanagar) गई. आग लगने से तबेला जलकर राख हो गया. इस हादसे में भैंस को बचाने के चक्कर में पशु मालिक भी भैंस के साथ झुलस गया. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
गांव वालों ने बताया कि तबेले में सो रहे पशुपालक ने जब आग लगी देखी तो वह अपनी भैंस बचाने के लिए आग के बीच घुस गया. आग लगती देख आस-पास के लोग वहां पहुंचकर मिट्टी और पानी की मदद से आग बुझाने में जुट गए. दूसरी ओर भैंस की जान बचाने के लिए आग के बीच गया पशुपालक भी भैंस के साथ बुरी तरह झुलस गया. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन भैंस और पशुपालक दोनों ही झुलस गए हैं.