यमुनानगर: पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात दो गुट आपस में भिड़ गए. इस घटना की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि लाठी डंडों के साथ एक गुट दूसरे पर हमला कर रहा है. जानकारी के मुताबिक झगड़े में 5 लोग चोटिल हुए हैं.
यमुनानगर: पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुआ झगड़ा, तस्वीरें CCTV में कैद - सीसीटीवी
7 महीने पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ. इस झगड़े की तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.
ये भी पढ़ें- सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन संदिग्ध जासूस गिरफ्तार
घटना में चोटिल हुए युवक नीरज ने बताया कि शाम को कुछ युवकों ने उसके भाई को रोक उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की और उसकी एक्टिवा भी पकड़ ली जिसके बाद वो भाग आया, लेकिन रात के समय उन युवकों के साथ कुछ और युवक लाठी डंडे और तलवारों के साथ आए और हमारे ऊपर हमला कर दिया. हमलें में 5 लोग चोटिल हुए हैं, हमने पुलिस को शिकायत दे दी है. वहीं दो गुटों के इस झगड़े पर पुलिस जांच अधिकारी प्रमोद वालिया ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई कि दो गुटों में झगड़ा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.