हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परीक्षा के दौरान छात्र-शिक्षकों के बीच हंगामा, पुलिस ने पत्रकारों के साथ की बदतमीजी - यमुनानगर कॉलेज परीक्षा के दौरान हंगामा

यमुनानगर में कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र और शिक्षकों के बीच हंगामा देखने को मिला. परीक्षा देने आए छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर मारपीट के आरोप लगाए. वहीं कॉलेज प्रशासन ने छात्र पर परीक्षा के दौरान मोबाइल लेकर आने के आरोप लगाए. जब मीडियाकर्मी इस मामले में कवरेज करने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी पत्रकारों के साथ बदतमीजी की.

yamunanagar Diploma of Pharmacy centre student fight
http://10.10.50.70:6060///finalout1/haryana-nle/finalout/13-August-2021/12762977_ynr.mp4

By

Published : Aug 13, 2021, 7:17 PM IST

यमुनानगर: शुक्रवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में उस वक्त हंगामा हो गया जब वहां डिप्लोमा की फाइनल परीक्षा (Yamunanagar Diploma of Pharmacy centre) के दौरान एक छात्र फोन लेकर क्लास रूम में दाखिल हो गया. छात्र को वहां मौजूद शिक्षकों ने फोन बाहर जमा करवाने को कहा तो छात्र ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद शिक्षकों ने छात्र को क्लास से बाहर निकाल दिया. इसके बाद छात्र ने पत्रकारों के बताया कि वो एग्जाम में देरी से पहुंचा था. जिसके बाद उसे एक अध्यापक ने मास्क के लिए टोका और उसके साथ बदतमीजी करने लगा.

वहीं इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस एक तरफ जहां छात्र को धमका रही थी तो वहीं मीडियाकर्मियों के साथ भी बदतमीजी करने लगी. पुलिस पत्रकारों को कैमरा बंद करने के लिए कहने लगी और धमकाना शुरू कर दिया. वहीं छात्र ने बताया कि क्लास रूम में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी और जब उसने इसकी वीडियो बनाई तो शिक्षकों ने उसके साथ बदतमीजी की और उसका फोन छीनकर उसे बाहर निकाल दिया. छात्र का आरोप है कि इस हंगामे की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रिंसिपल भी मौके पर पहुंच गए और दो लोगों को बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी.

परीक्षा के दौरान छात्र-शिक्षकों के बीच हंगामा, पुलिस ने पत्रकारों के साथ की बदतमीजी

ये भी पढ़ें:13 साल की बच्ची को लेकर तलाकशुदा मियां-बीवी का हंगामा, कस्टडी को लेकर कोर्ट में भिड़े

इस बारे में जब कॉलेज प्रशासन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि छात्र द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. वो छात्र परीक्षा में मोबाइल लेकर पहुंचा था. उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में डिप्लोमा ऑफ फारमेसी का सेंटर (Diploma of Pharmacy centre) बना हुआ है. मोबाइल लेकर सेंटर में पहुंचे छात्र ने अवैध तरीके से एग्जामिनेशन सेंटर में वीडियो बनानी शुरु कर दी. जिसके बाद इसे काफी समझाने का प्रयास किया गया. फिर मजबूरन उसे वहां से बाहर निकालना पड़ा और उसके पिता को भी कॉलेज में बुलाया गया. लेकिन फिर छात्र ने अपने दोस्तों को बुलाकर स्टाफ के साथ बदतमीजी करनी शुरु कर दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में किन्नरों का हाइवोल्टेज ड्रामा, नकली किन्नर को पकड़कर भरे बाजार की पिटाई

आपको बता दें कि यमुनानगर जिले में मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस द्वारा बदतमीजी करने का एक सप्ताह में तीसरा मामला सामने आया है. जहां इससे पहले रादौर और फिर बिलासपुर तो अब यमुनानगर सिटी थाना पुलिस द्वारा भी मीडियाकर्मियों के साथ बदतमीजी की गई. इस मामले में जब सिटी थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details