यमुनानगर: शुक्रवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में उस वक्त हंगामा हो गया जब वहां डिप्लोमा की फाइनल परीक्षा (Yamunanagar Diploma of Pharmacy centre) के दौरान एक छात्र फोन लेकर क्लास रूम में दाखिल हो गया. छात्र को वहां मौजूद शिक्षकों ने फोन बाहर जमा करवाने को कहा तो छात्र ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद शिक्षकों ने छात्र को क्लास से बाहर निकाल दिया. इसके बाद छात्र ने पत्रकारों के बताया कि वो एग्जाम में देरी से पहुंचा था. जिसके बाद उसे एक अध्यापक ने मास्क के लिए टोका और उसके साथ बदतमीजी करने लगा.
वहीं इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस एक तरफ जहां छात्र को धमका रही थी तो वहीं मीडियाकर्मियों के साथ भी बदतमीजी करने लगी. पुलिस पत्रकारों को कैमरा बंद करने के लिए कहने लगी और धमकाना शुरू कर दिया. वहीं छात्र ने बताया कि क्लास रूम में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी और जब उसने इसकी वीडियो बनाई तो शिक्षकों ने उसके साथ बदतमीजी की और उसका फोन छीनकर उसे बाहर निकाल दिया. छात्र का आरोप है कि इस हंगामे की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रिंसिपल भी मौके पर पहुंच गए और दो लोगों को बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी.
ये भी पढ़ें:13 साल की बच्ची को लेकर तलाकशुदा मियां-बीवी का हंगामा, कस्टडी को लेकर कोर्ट में भिड़े