यमुनानगर: मुआवजे के लिए दस दिन से धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को धरना खत्म कर दिया. किसानों ने जिला उपायुक्त आमना तसनीम से मिलने का बाद धरना 13 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया है. किसानों ने प्रशासन को 13 जून तक का समय दिया है अगर इस तारीख तक किसानों के बढ़ा हुआ मुआवजा राशि नहीं मिलती है तो किसान 13 तारीख को महापंचायत करेंगे.
दरअसल नेशनल हाइवे नंबर-73 बाई पास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा न मिलने के कारण किसान, सरकार के खिलाफ धरना दे रहे थे. गुरुवार को भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का प्रदर्शन बढ़ता देख जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने किसानों को शांत करवाया और किसानों को जल्द ही बढ़ा हुआ मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना स्थगित कर दिया.