हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में आ रही समस्याओं से किसान परेशान - किसान परेशान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में आ रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को यमुनानगर जिले के किसान इकट्ठा होकर जिला सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को समस्याओं से अवगत करवाया.

meri fasal mera byora portal problem
meri fasal mera byora portal problem

By

Published : Apr 6, 2021, 7:45 PM IST

यमुनानगर:प्रदेश भर में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को लेकर किसान यूनियन सवाल उठा रही है. यूनियन का कहना है कि एक तरफ तो सरकार ऐसे कानून की बात कहती है जिससे किसान कहीं भी जाकर अपनी फसल बेच सकता है दूसरी तरफ किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है.

इससे किसान पंजीकृत अनाज मंडी में उसी आढ़ती के पास अपनी फसल बेच सकता है जहां का उसने पंजीकरण करवाया है और उतनी ही फसल बेच सकता है जितनी का पंजीकरण करवाया है. उसके अलावा भी जिन किसानों ने सूरजमुखी का पंजीकरण करवाया था उनमें से कई किसानों की पंजीकृत भूमि खाली दिखाई जा रही है जिससे किसानों को फसल बेचने में समस्या आ रही है.

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में आ रही समस्याओं से किसान परेशान

ये भी पढ़ें-इस दिन से हरियाणा की मंडियों का दौरा करेंगे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, किसानों से करेंगे बात

उन्होंने कहा कि साथ ही पहले गेहूं की सरकारी खरीद की नमी की मात्रा 14 तक होती थी जो अब सरकार द्वारा 12 कर दी गई है जिससे गेहूं की फसल बेचने में भी काफी समस्या आ रही है. वहीं किसानों ने बताया कि मुश्तरका खाता वाले किसानों को भी पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के दौरान और फसल बेचने के दौरान काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस खाते में किसी की भूमि किसी और के नाम चढ़ गई है.

इससे किसानों के आपसी झगड़े भी हो रहे हैं. वहीं किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये एक ऐसी व्यवस्था की गई है जिसके खिलाफ आरटीआई भी नहीं लगाई जा सकती इसलिए सरकार और प्रशासन से गुजारिश है कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details