यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर के छछरौली रेंज के चिक्कन गांव में रविवार को आग लगने की खबर ETV BHARAT ने सबसे पहले प्रकाशित की थी. जिसका असर यह हुआ कि जिला वन अधिकारी राजेश माथुर अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान जब ETV BHARAT ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तब वो कैमरे से बचकर भागते नजर आए. वहीं, जब वन दरोगा अनुज से बातचीत करने की कोशिश की गई, तो वह कुछ भी कहे बिना निकल गए.
यमुनानगर में जहां रविवार को चिक्कन गांव में सेंचुरी एरिया में आग लगने का मामला सामने आया था, तो उस दौरान वन विभाग पर सवाल उठे थे कि वन विभाग से चोरी होने वाले पेड़ों के अवशेष छुपाने के लिए वन विभाग के ही कर्मचारी खुद से आग लगा देते हैं. जिस बात का वन विभाग के पास कोई जवाब नहीं था और जब इस बारे में जिला वन अधिकारी राजेश माथुर से बातचीत करने की कोशिश की गई थी. तब उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया था, लेकिन ETV BHARAT की खबर का असर होने के बाद जब राजेश माथुर अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे, तो उस दौरान भी ETV BHARAT के संवाददाता ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन वह कैमरे से बचते नजर आए.