हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सेंचुरी एरिया में आग लगने के बाद जांच करने पहुंचे वन विभाग अधिकारी - सेंचुरी एरिया में आग

यमुनानगर में छछरौली रेंज के चिक्कन बीट में रविवार को आग लगने का मामला सामने आया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल सोमवार को इस जंगल का मुआयना करने वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे.

Officials arrived to inspect fire in Yamunanagar
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Mar 13, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:51 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर के छछरौली रेंज के चिक्कन गांव में रविवार को आग लगने की खबर ETV BHARAT ने सबसे पहले प्रकाशित की थी. जिसका असर यह हुआ कि जिला वन अधिकारी राजेश माथुर अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान जब ETV BHARAT ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तब वो कैमरे से बचकर भागते नजर आए. वहीं, जब वन दरोगा अनुज से बातचीत करने की कोशिश की गई, तो वह कुछ भी कहे बिना निकल गए.

यमुनानगर में जहां रविवार को चिक्कन गांव में सेंचुरी एरिया में आग लगने का मामला सामने आया था, तो उस दौरान वन विभाग पर सवाल उठे थे कि वन विभाग से चोरी होने वाले पेड़ों के अवशेष छुपाने के लिए वन विभाग के ही कर्मचारी खुद से आग लगा देते हैं. जिस बात का वन विभाग के पास कोई जवाब नहीं था और जब इस बारे में जिला वन अधिकारी राजेश माथुर से बातचीत करने की कोशिश की गई थी. तब उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया था, लेकिन ETV BHARAT की खबर का असर होने के बाद जब राजेश माथुर अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे, तो उस दौरान भी ETV BHARAT के संवाददाता ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन वह कैमरे से बचते नजर आए.

उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज देंगे. वहीं इस दौरान वन दरोगा अनुज से भी बातचीत करने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी नहीं बोला. वहीं, इस जांच के दौरान ETV BHARAT की टीम ने देखा कि मौके पर बेशकीमती लकड़ी के अवशेष भी थे. जो जलकर खाक हो चुके हैं. जिससे सवाल उठता है कि एक तरफ तो वन विभाग के कर्मचारी खैर की लकड़ी की चोरी पर लगाम नहीं कस पा रहे और दूसरी तरफ से इस चोरी को छुपाने के लिए वनस्पति को भी राख करवाने में तुले हुए हैं.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में जंगल में लगी आग, वन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, हादसा होने से टला

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details