यमुनानगर: हरियाणा में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खाद की कमी के चलते खाद केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. ऐसे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि (Kanwarpal Gurjar on urea shortage) प्रदेश में खाद की जितनी जरूरत है, लगभग उतनी की आपूर्ति हो चुकी है और अभी भी खाद आ रही है.
उन्होंने कहा कि कई बार बाजार में किसी चीज की कमी का पता चलने पर लोग स्टॉक करने में लग जाते है. जिन लोगों को उस चीज की 10 दिन बाद या 15 दिन बाद जरूरत है. वो भी लाइन में खड़े होकर स्टॉक करने में जुट जाते है. तब ये समस्या उत्पन्न होती है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसा नही है कि ये पहली बार हो रहा है. हमेशा ऐसा ही होता है. जब किसी चीज की कमी (urea fertilizer shortage in Haryana) होती है उसकी वजह से ये समस्या आ रही है. साथ ही शिक्षा मंत्री ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
हरियाणा में यूरिया खाद केंद्रों पर उमड़ी भीड़, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा जल्द होगा समस्या का समाधान ये भी पढ़ें-सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सरकार के साथ बैठक, लंबित मांगों पर होगी बातचीत
बता दें कि जहां कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में यूरिया होने की बात कह रहे हैं तो वहीं किसानों ने जिला सचिवालय के गेट पर धरना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें खाद नहीं मिल जाता तब तक वे गेट पर ही धरना देंगे और किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को ना बाहर जाने देंगे और ना अंदर आने देंगे.
रबी सीजन की बुवाई में किसान लगातार खाद का संकट झेल रहे हैं. किसानों को हरियाणा में डीएपी खाद (DAP shortage in haryana) की कमी का भी सामना करना पड़ा था. घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को डीएपी नहीं मिल रही थी. कालाबाजारी को लेकर कई जिलों में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और थाने के अंदर डीएपी बांटी गई. डीएपी खाद की कमी दूर हुई तो अब किसानों के सामने यूरिया खाद का संकट पैदा हो गया है. किसानों का कहना है कि पहले हम डीएपी खाद को लेकर परेशान हुए और अब यूरिया खाद को लेकर. अगर वक्त पर हमें यूरिया खाद नहीं मिला तो उनकी फसल खराब हो जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP