हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन अटूट, महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह बनें स्थिर सरकार- डिप्टी सीएम - दुष्यंत चौटाला यमुनानगर दौरा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को अपने एक कार्यकर्ता के पिता के निधन पर आयोजित प्रार्थना सभा में शोक जताने यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र मे चल रहे सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया दी.

dushyant chautala

By

Published : Nov 21, 2019, 10:31 AM IST

यमुनानगर: डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार यमुनानगर पहुंचे. दुष्यंत चौटाला ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहें घमासान पर बोलते हुए कहा कि जबकि उनकी पार्टी ने वहां चुनाव नहीं लड़ा मगर फिर भी वह चाहते हैं कि वहां हरियाणा की तरह एक स्थिर सरकार बनें, चाहे वो सरकार एनसीपी-बीजेपी गठबंधन की हो या फिर कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन की.

दुष्यंत ने कहा कि सरकार प्रदेश में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ पिछली कमियों से सीखकर प्रदेश हित में नए-नए कदम उठाने के प्रयास कर रही हैं. उनकी प्राथमिकता रोजगार है जिसके तहत वह लेबर से लेकर अधिकारियों तक से बैठकें कर चुके हैं.

आने वाले वित्तीय वर्ष में बेरोजगार युवा चाहे वह स्किल्ड हो या सेमी स्किल्ड या फिर भले अनस्किल्ड ही क्यों न हो सभी का रियल टाइम डाटा लेकर प्रदेश की एंप्लायमेंट एक्सचेंज के साथ जोड़ा जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे पांच साल चलेगी और वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह मजबूत सरकार बन जाए.

सुनिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा.

ये भी पढ़ें: राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन कराएगी हरियाणा सरकार, गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ ही विधानसभा के चुनाव हुए थे. जिसमें बीजेपी और शिवसेना एक साथ चुनाव मिलकर चुनाव लड़े और कांग्रेस और एनसीपी एक साथ, जिसमें बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खिंचतान शुरू हो गई, जिसके बाद बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया. अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से मना कर दिया है तो वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक सरकार बनने की कोई सूरत दिखाई नहीं दे रही है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details