हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना नगरः जमानत पर चल रहा नशा तस्कर 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार - yamuna nagar Drug smak smuggling

यमुना नगर में नशा लगातार बढ़ता जा रहा है, पुलिस ने एक नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जो पहले से ही जमानत पर चल रहा था.

Drug smuggler arrested i
Drug smuggler arrested i

By

Published : Dec 8, 2020, 5:59 PM IST

यमुनानगरः पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 21 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दरअसल बीते 21 नवंबर को 4 ग्राम स्मैक के साथ इसी शख्स को एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने काबू किया था और अब इसी शख्स को 21 ग्राम स्मैक के साथ यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है.

टीम के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुंडा माजरा टी पॉइंट पर एक शख्स नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. जिसके आधार पर टीम का गठन किया गया और टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे शख्स को काबू किया और मौके पर खेल विभाग के कोच ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इसी शख्स को बीती 21 नवंबर को 4 ग्राम स्मैक के साथ काबू किया था लेकिन उसकी जमानत हो गई थी जिसके बाद फिर से यह इसी काम को अंजाम दे रहा था जिसके चलते इसे काबू किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान शांति कॉलोनी निवासी परवेज के रूप में हुई है आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःसिंघु बॉर्डर पर लगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गुमशुदगी के पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details